20 करोड़ महिलाओं के खाते में हर महीने आएंगे 500 रुपये, इसके लिए क्या करना होगा

सभी भारतीए महिलाओं को मिलेंगे 500 रुपया:-

कोरोना वायरस के संकट के बीच मोदी सरकार ने बड़े राहत पैकेज का ऐलान किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतामण ने गुरुवार को 1 लाख  70 हजार करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया है। इसके तहत आम लोगों को अलग-अलग तरीके से मदद की पेशकश की है। भारत की करीब 20 करोड़ महिलाओं को अगले तीन माह तक 500 रुपये प्रति माह की राशि दी जाएगी।
वित्त मंत्री का ऐलान जाने:-
वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने कहा है कि जिन महिलाओं का प्रधानमंत्री जनधन अकाउंट है, उनको अगले तीन महीने तक 500 रुपये हर माह मदद की जाएगी। ये राशि हर महीने सीधे तौर पर महिलाओं के खाते में ट्रांसफर होगी। ऐसे में देश की करीब 20.5 करोड़ महिलाओं को इसका फायदा मिल सकेगा।

इन सभी योजना के तहत:- 

गैस सिलेंडर के लिए प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत देश के 8 करोड़ बीपीएल परिवारों को अगले तीन महीने तक मुफ्त में सिलेंडर दिया जाएगा। उज्जवला योजना के तहत 8 करोड़ महिलाओं के नाम से गैस कनेक्शन खोले गए थे। अब इन महिलाओ को आने वाले तीन माह तक फ्री गैस सिलेंडर दिया जाएगा।

कोई गरीब भूखा ना रहे इसके लिए सरकार ने प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत 5 किलो अतिरिक्त गेंहू या चावल अगले 3 माह तक देगी। 1 किलो दाल का भी प्रावधान किया गया है। ऐसे में 80 करो़ड़ लोग लाभान्वित होंगे।

मनरेगा के तहत वर्कर्स की दिहाड़ी को बढ़ाया गया है। पहले मनरेगा के मजदूरों को 182 रुपये मिलते थे। अब 202 रुपये किए गए हैं। ऐसे में 5 करोड़ लोग लाभान्वित हो सकेंगे। बता दें कि देश में कोरोना वायरस के कारण 21 दिन का लॉकडाउऩ के बाद मोदी सरकार ने ये ऐलान किए हैं।

देश में कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लॉकडाउन के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने कहा है कि जिन महिलाओं का प्रधानमंत्री जनधन अकाउंट में है, उनको अगले तीन महीने तक 500 रुपये हर माह मदद की जाएगी। ऐसे में देश की करीब 20.5 करोड़ महिलाओं को इसका फायदा मिल सकेगा।बड़ा ऐलान!20 करोड़ महिलाओं के खाते में हर महीने आएंगे 500 रुपये

Post a Comment

1 Comments