बिहार फसल बीमा योजना 2020 | ऑनलाइन आवेदन,एप्लीकेशन फॉर्म,रजिस्ट्रेशन 2020

दोस्तों बिहार फसल बीमा योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करना बहुत ही आसान है इसकी पूरी जानकारी हम आपको अपने आर्टिकल में देने जा रहे हैं 

बिहार फसल सहायता योजना 2020 | बिहार फसल बीमा योजना 2020
बिहार राज्य फसल सहायता (बीमा) योजना  के लिए आवेदन करना चाहते हैं? सबसे पहले आपको इन दिशा निर्देशों को समझना होगा कि आपको आवेदन करने से पहले क्या क्या चाहिए?
महत्वपूर्ण : निर्देश

1. इस योजना के लाभ के लिए हर किसान का पंजीकृत होना जरूरी है।
2. अच्छी बात यह है की उन्हे किसी भी प्रकार के प्रीमियम का भुगतान नहीं करना होगा।

3. बिहार सरकार द्वारा फसल सहायता योजना, केंद्र की किसान फसल बीमा योजना की ही तरह है|

4. इस योजना में भी किसानों को फसल के नुकसान होने पर, इसके लिए सहायता राशि प्रदान की जाएगी| 

5. मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा शुरू की गई बिहार फसल सहायता योजना किसानों की सहायता के लिए मनाएंगे है| बिहार में कई बार ऐसे हालात हो जाते हैं कि बाढ़ से किसानों की पूरी फसल तबाह हो जाती है. इसको देखते हुए सरकार द्वारा इसमें योजना को शुरू किया गया है|

ऑनलाइन आवेदन भरने से पहले महत्वपूर्ण निर्देश
1. तस्वीर (50 kB से कम होना चाहिए )
2. पहचान पत्र (भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त) (400 KB से कम होना चाहिए और पीडीएफ (PDF) प्रारूप में होना चाहिए)
3. बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ट की प्रति (400 KB से कम होना चाहिए और पीडीएफ (PDF) प्रारूप में होना चाहिए)
4. आवासीय प्रमाण पत्र (400 KB से कम होना चाहिए और पीडीएफ (PDF) प्रारूप में होना चाहिए)
फसल सहायता योजना हेतु निम्नलिखित कागजात की स्व-प्रमाणित प्रति होना आवश्यक हैं |

रैयत कृषक के लिए

1. भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र (Land Possession Certificate) (1 MB से कम होना चाहिए )
2. स्व-घोषणा प्रमाण पत्र (400 KB से कम होना चाहिए )

गैर रैयत कृषक के लिए

1. स्व-घोषणा प्रमाण पत्र (400 KB से कम होना चाहिए )

फसल सहायता योजना हेतु स्व-घोषणा प्रमाण पत्र यहाँ से डाउनलोड करें

फसल सहायता योजना हेतु रैयत कृषक द्वारा दिया जाने वाला स्व-घोषणा प्रमाण पत्र की प्रति (केवल रैयत कृषक के लिए)
फसल सहायता योजना हेतु गैर रैयत कृषक द्वारा दिया जाने वाला स्व-घोषणा प्रमाण पत्र की प्रति (केवल गैर रैयत कृषक के लिए
बिहार फसल बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन | फॉर्म 2020

आवेदनकर्ता को सबसे पहले यहां पर दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करना होगा|
अब आपको बिहार राज्य फसल सहायता योजना हेतु निबंधन लिंक पर क्लिक करना होगा|

Post a Comment

0 Comments