3 महीने तक फ्री LPG Gas देगी
देश में कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन के ऐलान के बीच सरकार ने गरीबों और महिलाओं के लिए राहत देने वाले ऐलान किए हैं।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अर्थव्यवस्था को संभालने और गरीबों की मदद के लिए आर्थिक राहत पैकेज देने की घोषणा की।
इसमें वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं को 3 महीने तक मुफ्त एलपीजी गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना का लाभ पाने वाली 8.3 करोड़ महिलाओं को इसका फायदा मिलेगा, ताकि उन्हें खाना पकाने वाली गैस की कमी न पड़े।
इसमें वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं को 3 महीने तक मुफ्त एलपीजी गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना का लाभ पाने वाली 8.3 करोड़ महिलाओं को इसका फायदा मिलेगा, ताकि उन्हें खाना पकाने वाली गैस की कमी न पड़े।
क्या है उज्ज्वला योजना?
उज्ज्वला योजना के तहत ग्राहक को एक स्टोव और एक एलपीजी सिलेंडर देती है। इसकी कुल कीमत 3,200 रुपये है। इसमें 1,600 रुपये की सब्सिडी सरकार देती है। वहीं, बाकी 1,600 रुपये तेल कंपनियां ग्राहकों को लोन के रूप में देती है। ग्राहकों को इसका भुगतान ईएमआई के रूप में करना होता है।
महिलाओं के लिए कुछ अन्य योजनाओं का ऐलान करते हुए सीतारमण ने कहा कि जनधन अकाउंट रखने वाली 20 करोड़ महिलाओं के अकाउंट में अगले तीन महीने तक लगातार 500 रुपए भी डाले जाएंगे। इसके अलावा सेल्फ हेल्प वीमेन ग्रुप जिनमें 7 करोड़ परिवार कवर होंगे, उन्हें 20 लाख तक के लोन बिना कुछ गिरवी रखे ही मिलेगा, ताकि परिवारों के हाथ में पैसा बढ़ाया जा सके।
बुजुर्गों, दिव्यांगों की पेंशन में 1,000 रुपये बढ़े: इसके अलावा 3 करोड़ बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं की पेंशन में 1,000 रुपये का इजाफा किया गया है। वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर होगा।
80 करोड़ गरीबों को एक किलो दाल भी मिलेगी: इसके अलावा एक किलो दाल भी गरीब तबके के लोगों को दी जाएगी। हर क्षेत्र के हिसाब से लोगों की पसंद के मुताबिक प्रति माह एक किलो दाल प्रति व्यक्ति के हिसाब से दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार लॉकडाउन के बाद से लगातार लोगों की मुश्किलों को कम करने के काम में लगी हुई है।
Subscribe My Youtube Channel:-
Subscribe My Youtube Channel:-
0 Comments